logo

मुरादाबाद! बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, जलभराव से दिक्कत

मुरादाबाद। बुधवार भोर से लेकर दोपहर तक हुई बारिश के चलते शहर में जगह-जगह जलभराव की समस्या हो गई। ड्यूटी पर जाने वाले नौकरी पेशा लोगों व काम की तलाश में जाने वाले मजदूरों को इसके चलते खासी दिक्कत हुई। सुबह हुई बारिश और दोपहर बाद सड़क पर कीचड़ के चलते लोक खरीददारी के लिए कम ही घर से निकले। इसके चलते बाजारों में भी लोगों की कम भीड़ रही।

भोर से लेकर दोपहर तक हुई बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। बारिश के दौरान निकास अभाव में बरसात का गंदा पानी नालियों की कीचड़ के साथ शहर की सड़कों पर आ गया। इससे लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। सुबह दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों से लेकर नौैकरी पेशा लोग भी बारिश में घिरे रहे। दोपहर बारिश बंद होने के बाद ही लोगों ने कुछ राहत की सांस ली। बरसात के कारण उफनाई नालियों का गंदा पानी सड़कों पर आ जाने से मोहल्ले से लेकर बाजार तक की सड़कों पर कीचड़ की समस्या पैदा हो गई। जिसके चलते लोगों को आवाजाही में खासी दिक्कत हुई।

बारिश के कारण हालांकि वैसे तो शहर के सभी मोहल्लों में जल भराव की समस्या देखने को मिली लेकिन सबसे बुरा हाल पैपटपुरा, जयंतीपुर, रहमत नगर गली नंबर छह, दीन दयाल नगर फेज-1 का रहा। दीनदयाल नगर निवासी जितेंद्र कुमार के घर के सामने से राम मंदिर तक पानी भरा रहा। जितेंद्र कुमार ने बताया कि टूटी सड़क की अभी तक मरम्मत नहीं कराई जा सकी है। जिससे इस मार्ग पर हर समय पानी भरा रहता है। वार्ड चार पैपटपुरा की कोई भी सड़क ऐसी नहीं है जिस पर बरसात का पानी न भरा हो। इसके अलावा चक्कर की मिलक, असालतपुरा, नवाबपुरा, किसरौल, बंगलागांव, बल्देवपुरी समेत शहर के लगभग सभी रास्तों पर जल भराव के कारण लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।
शहर से सटी ग्राम पंचायत सोनकपुर देहात में भोला की मिलक में भी चोक नालियों के कारण बरसात का पानी सड़कों पर भरा रहा। बारिश बंद होने के एक घंटे बाद गली, मोहल्लों की सड़कों से उतर गया, लेकिन कीचड़ के चलते लोगों को देर सायं तक लोगों को आवागमन में दिक्कत होती रही।

0
18545 views